Friday, October 22, 2010

निष्फल

लिखे पन्ने कि लिखावट सी तुम्हारी जिन्दगी ,
अपने ही अर्थ को मिटाती सी जिन्दगी
मिटे हुए अर्थ कि अनर्थ सी जिन्दगी ,
मूक है , बबूल सी
कांटे चुभाती  जिन्दगी |
कूटते रह गए
रहे निष्फल ,
होती रही शर्मिंदगी
एक लोहे के चने सी जिन्दगी |

No comments:

Post a Comment